सुपरस्टार सलमान खान के करियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्म बजरंगी भाईजान (2015) में अहम किरदार निभाने वाली मुन्नी अब बड़ी हो चुकी है, कुछ ही सालों में उन्हें फिल्मों में लीड अभिनेत्री के तौर पर देखा जाएगा। 

Entertainment

Image:Instagram

बजरंगी भाईजान से पहले हर्षाली मल्होत्रा को टीवी सीरियल में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर देखा गया था। बहरहाल वह बड़े पर्दे पर धमाल करने की तैयारी में जुटी हैं, उन्हें अक्सर कथक डांस ट्रेनिंग लेते हुए देखा जाता है।

हर्षाली मल्होत्रा

Image:Instagram

3 जून 2008 की जन्मी हर्षाली मल्होत्रा की उम्र, बजरंगी भाईजान के वक्त मात्र 7 साल की थी। पर्दे पर उनकी मासूमियत और एक्टिंग ने हर किसी का मन मोह लिया था।

हर्षाली मल्होत्रा

Image:Instagram

फिल्म, निर्देशक कबीर खान के साथ ही लीड एक्टर्स सलमान खान, करीना कपूर खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लिए भी बड़ी हिट साबित हुई थी। सलमान-हर्षाली के संवाद और दृश्य आंखों में आंसू ले आए थे।

हर्षाली मल्होत्रा

Image:Instagram

17 जुलाई 2015 को रिलीज हुई थी फिल्म। 8 साल के बाद मुन्नी काफी चेंज तो लगती हैं लेकिन चेहरे की मासूमियत वही नजर आती है।

हर्षाली मल्होत्रा

Image:Instagram

वहीं ताजी तस्वीरों को देख कर कुछ फैंस उन्हें मशहूर टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार की भी हमशक्ल बता रहे हैं।

हर्षाली मल्होत्रा

Image:Instagram

सलमान खान कन्फर्म कर चुके हैं कि उनकी इस मूवी का सीक्वल आने वाला है, देखना होगा बजरंगी भाईजान 2 में सबकी फेवरेट मुन्नी नजर आती है या नहीं।

हर्षाली मल्होत्रा

Image:Instagram

15 साल की हर्षाली मल्होत्रा के इंस्टाग्राम पर 1.7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, हालांकि यह पेज उनकी मां काजल मल्होत्रा द्वारा मैनेज किया जाता है।

हर्षाली मल्होत्रा

Image:Instagram

गुरु पूर्णिमा पर हर्षाली ने अपने कथक गुरु राजेंद्र चतुर्वेदी के साथ फोटो शेयर करते हुए खस नोट साझा किया था।

हर्षाली मल्होत्रा

Image:Instagram

हर्षाली अक्सर अपने भाई हार्दिक मल्होत्रा, पिता विपुल मल्होत्रा व मां काजल मल्होत्रा के साथ तस्वीरें साझा करती हैं।

हर्षाली मल्होत्रा

Image:Instagram