2 जून 2023 - जब ट्रेन का फर्श फाड़कर पटरी घुसी अंदर, ओडिसा में हुआ 3 ट्रेनों की टक्कर से भीषण हादसा, अब तक 280 लोगों की जान जाने की खबर, 900 से ज्यादा लोग घायल।
Fill in some text
20 नवंबर 2016 - कानपुर से 60 किलोमीटर की दूरी पर पुखरायां में इंदौर-पटना नगर एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए थे, जहां 152 लोगों की मौत और 260 लोग बुरी तरह घायल हुए थे।
20 मार्च 2015 - उत्तर प्रदेश के रायबरेली में पटरी से उत्तर गई थी देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस, जिस हादसे में 58 लोगों की मौत और 150 लोग घायल हुए थे।
Fill in some text
6 जून 1981 - देश का सबसे बड़ा और विश्व का दूसरा बड़ा ट्रेन हादसा बिहार में हुआ था, मानसी-सहरसा पैसेंजर ट्रेन 416DN के 7 डिब्बे पुल तोड़कर नदी में समां गए थे, सरकारी आंकड़े बताते हैं 300 लोगो की मौत हुई थी जबकि स्थानीय लोग दावा करते हैं 800-1000 मौतें हुई थी।
Fill in some text
20 अगस्त 1995 - उत्तर प्रदेश के फिरोजबाद रेलवे स्टेशन से थोड़ा आगे ट्रैक पर खड़ी कालिंदी एक्सप्रेस में जा घुसी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, इस भीषण टक्कर में 305 लोगो की मौत हुई थी।
Fill in some text
2 अगस्त 1999 - नई दिल्ली से निकली अवध असम एक्सप्रेस की गैसल रेलवे स्टेशन पर ब्रह्मपुत्र मेल से भयानक टक्कर हुई थी, जिसमें 285 मौतें हुई थी और 300 से ज्यादा लोग चोटिल हुए थे।
Fill in some text
2 सितंबर 2010 - मध्यप्रदेश के शिवपुरी में मालगाड़ी से ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस की टक्कर हुई थी, 160 लोग घायल हुए थे और 33 लोगों हुई थी मौत।
Fill in some text
9 सितम्बर 2002 - बिहार के औरंगाबाद का भीषण ट्रेन हादसा, जब हावड़ा-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के 14 डिब्बे धावी नदी में जा गिरे और साथ ले गए 100 से भी अधिक लोगों की जान, 150 से ज्यादा घायल हो गए थे।
22 मई 2012 - आंध्रप्रदेश के पास मालगाड़ी और हुबली-बंगलौर हम्पी एक्सप्रेस की हुई थी आपस में टक्कर, 4 बोगियां पटरी से उतरी और एक में आग लगी थी, जिसमें 25 मौतें और 43 लोग घायल हुए थे।
Fill in some text
13 जनवरी 2022 - पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे, जिस हादसे में 9 लोगों की मौत और 36 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।