बॉयकॉट का ट्रेंड इस समय बॉलीवुड में हावी चल रहा है। लॉकडाउन के बाद कुछ ही फिल्में आई हैं जो बॉक्सऑफिस पर धमाल कर पाई हैं।

Image:Google

Entertainment

साल 2023 की बात करें तो उन फिल्मों ने अच्छा करोबार किया है जिनसे उम्मीदें कम थीl

Image:Google

Entertainment

आदिपुरुष, भोला, शहजादा, जैसी फिल्में बॉक्सऑफिस पर धड़ाम हो गईं। वाही रु. 600 करोड़ के बजट में बनी आदिपुरुष ने सबसे ज्यादा निराश किया।

Image:Google

Entertainment

वही उम्मीद की जा रही थी कि बहिष्कार के बाद पठान का हश्र बुरा होगा, लेकिन वह हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई।

Image:Instagram

Entertainment

बिना प्रमोशन के भी पठान ने अच्छा बिजनेस किया तो वही कुछ कम बजट वाली फिल्म ने भी बॉलीवुड की झोली में कामयाबी डाली।

Image:Instagram

Entertainment

विक्की कौशल और सारा अली खान की रोमांटिक ड्रामा फिल्म, जरा हटके जरा बचके जो कम बजट में बनी थी, उसने रु. 85 करोड़ का करोबार किया है|

Image:Instagram

जरा हटके जरा बचके

सुदिप्तो सेन निर्देशित, द केरेला स्टोरी, जो जबरन धर्म परिवर्तन पर बनी है, शायद किसी ने ही सोचा था कि वे घरेलु बॉक्सऑफिस पर ही रु. 238.47 का करोबार कर लेगी।

Image:Instagram

द केरला स्टोरी

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की मॉडर्न रॉम-कॉम, तू झूठी मैं मक्कार घरेलु बॉक्सऑफिस पर रु. 144.64 का कारोबार करने में सफल हुई है।

Image:Instagram

तू झूठी मैं मक्कार

ना कोई प्रमोशन, ना कोई बज इस हॉरर फिल्म ने सीमित बजट में बॉक्स ऑफिस पर रु.10 करोड़ की कमाई कर ली है. सीमित स्क्रीन पर रिलीज होने के बाद भी फिल्म का रिस्पॉन्स अच्छा रहा।

Image:Instagram

1920ः हाॅरर्स ऑफ द हार्ट

साल 2023 व भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म पठान है। 'पठान फिल्म ने घरेलू' बॉक्सऑफिस पर रु.530 करोड़ की कमाई और वही विश्व में रु.1050.3 करोड़ का कलेक्शन किया है।

Image:Instagram

पठान