Life Style

ईद अल-अधा या ईद अल-अजहा को बकरीद के तौर पर जाना जाता है, भारत व कई मुस्लिम देशों में यह पर्व धूमधाप से मनाया जाता है। 2023 में यह पर्व 29 जून को मनाया जाएगा, इस मौके पर ये मेहंदी डिजाइन आपकी ख़ूबसूरती पर चार चांद लगा सकते हैं।

source: Google

Published: 26-6-2023

#1 फ़्लोरल मेहंदी डिजाइन

source: Google

सबसे ज्यादा जिस मेहंदी डिजाइन को हाथों पर रचाया जाता है वो है फ्लोरल डिजाइन, यह आसान भी हो सकता है।

#2 स्क्वायर मेहंदी डिजाइन

source: Google

स्क्वायर के आकार में बनी मेहंदी डिजाइन में कई तरह की क्रीएटिविटी की जा सकती है, ईद के मौके पर यह बेहद खूब जमेगी।

#3 पीकॉक मेहंदी डिजाइन

source: Google

ये मेहंदी डिजाइन थोड़ा जटिल हो सकता है, लेकिन मोर जैसे खूबसूरत पक्षी का आकार हाथों में सुंदर दिखेगा।

#4 चाँद मेहंदी डिजाइन

source: Google

ईद के मौके पर चांद का बड़ा महत्व है, ऐसे में हथेली पर सिंपल चांद और जाल मेहंदी डिजाइन का कॉम्बिनेशन अच्छा लगेगा।

#5 सर्कल मेहंदी डिजाइन

source: Google

सर्कल के शेप के साथ बहुत सारी क्रीएटिविटी की जा सकती है, इसका सिंपल डिजाइन भी हाथों में गुलाब सा जमेगा।

#6 ऐरबिक मेहंदी डिजाइन

source: Google

दुनियाभर पर में सबसे मशहूर जो मेहंदी डिजाइन है वो है अरेबिक या ऐरबिक मेहंदी डिजाइन, इसकी अच्छी डिजाइन में वक्त लग सकता है लेकिन देखने लायक सजेगी।

#7 मोरोक्कन मेहंदी डिजाइन

source: Google

मोरक्कन या मोरोक्कन मेहंदी डिजाइन, ट्रेंडिंग डिजाइन में से एक है। यह जटिल तो नहीं लेकिन स्केल को दिमाग में रखकर बनानी पड़ सकती है।

#8 वेस्टर्न मेहंदी डिजाइन

source: Google

वेस्टर्न मेहंदी डिजाइन कई डिजाइंस का मिक्स्चर है, ईद के मौके पर सिंपल और सोबर अच्छा लगेगा।