अंतरराष्ट्रीय मैचों के तीनों फॉर्मेट में खासकर गेंदबाज के लिए आज के दौर में फिट रहना आसान नहीं, लगातार मौके मिले तो आर अश्विन बहुत जल्द सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं।

Cricket

Image:Google

क्रिकेट के जादूगर कहे जाने वाले मुथैया मुरलीधरन (1347) व शेन वार्न (1001) का रिकॉर्ड तोड़ पाना आज के दौर में मुश्किल है लेकिन स्पिनर अश्विन की क्षमता पर भी संदेह नहीं किया जा सकता है।

Cricket

Image:Google

बात अगर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की हो तो लिस्ट में टॉप पर आते हैं अनिल कुंबले, उनके नाम 403 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 956 विकेट हैं।

अनिल कुंबले

Image:Google

वहीं हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ आर अश्विन ने पहले टेस्ट में 12 विकेट झटका कर, 709 विकेट अपने नाम कर डाले हैं, उन्होंने हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ डाला।

आर अश्विन

Image:Google

तीसरे पायदान पर आते हैं हरभजन सिंह, करियर के 365 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 707 विकेट अपने नाम किए हैं। साथ ही बल्ले से भी वह अच्छा प्रदर्शन करना जानते थे।

हरभजन सिंह

Image:Google

भारत के पहले वर्ल्डकप ट्रॉफी के हीरो व कैप्टन कपिल देव के नाम 356 मैचों में 687 विकेट हैं। उस दौर में टी20 नहीं खेला जाता था, इस फास्ट फॉर्मेट में विकेट चटकाने के ज्यादा चांस बनते हैं।

कपिल देव

Image:Google

फिर 5वें पायदान पर आते हैं भारत के सबसे सफल तेज गेंदबाज जहीर खान जिनके नाम 303 मैचों में 597 विकेट हैं।

जहीर खान

Image:Google

राइट आर्म फास्ट बॉलर जवागल श्रीनाथ भी देश के सफल गेंदबाजों में से एक हैं, उनेक नाम 296 मैचों में 551 विकेट हैं।

जवागल श्रीनाथ

Image:Google

मौजूदा दौर के टॉप ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी लिस्ट में आते हैं, साथ ही उनके पास टॉप 5 में भी शामिल होने का मौका है। जडेजा के नाम 304 मैचों में 515 विकेट हैं।

रविंद्र जडेजा

Image:Google

लंबे कद के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के नाम 199 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 434 विकेट हैं। उन्होंने अभी सन्यास नहीं लिया है जबकि मौके मिलना भी आसान नहीं है।

ईशांत शर्मा

Image:Google

177 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके मोहम्मद शमी इस दौर के लीड गेंदबाज है, 415 विकेट का उनका आंकड़ा काफी आगे जा सकता है।

मोहम्मद शमी

Image:Google

हाल ही में टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर चुने गए, अजीत अगरकर ने 221 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उनके नाम 349 विकेट हैं।

अजीत अगरकर

Image:Google