500+ अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वालों की लिस्ट में अभी तक दुनिया के 9 ही नाम हैं, टॉप 10 की लिस्ट को पूरा करने जा रहे हैं विराट कोहली

Cricket

Image:Instagram

जी हां, वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय टीम जैसे ही दूसरे टेस्ट मैच खलेने उतरेगी, यह मैच मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट के लिए 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच होगा।

Cricket

Image:Instagram

विराट, चौथे भारतीय होंगे जिन्होंने 500+ अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, साथ ही पहले ऐसे भारतीय जिनका इतने मैचों के साथ औसत भी 50+ है।

Cricket

Image:Instagram

दुनिया के 2 ही बल्लेबाज हैं जिन्होंने 600 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, पहला नाम है सचिन तेंदुलकर (664) और दूसरा महेला जयवर्धने (652).

Cricket

Image:Instagram

बात करते हैं उन भारतीयों की जो क्रिकेट इतिहास में 500+ अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं।

Cricket

Image:Instagram

लिस्ट में टॉप पर नाम आता है सचिन तेंदुलकर का, 100 शतक का अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले सचिन के 664 मैचों में 34357 रन हैं।

Cricket

Image:Instagram

दूसरे पायदान पर हैं एम एस धोनी, उनके 538 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 17266 रन हैं।

Cricket

Image:Instagram

फिर आते हैं पूर्व कप्तान व विकेटकीपर, राहुल द्रविड़ जिनके 504 मैचों में 24208 रन हैं।

Cricket

Image:Instagram

लिस्ट में नया नाम है विराट कोहली (500*) का जो 600 का आंकड़ा भी पार कर सकते हैं।

Cricket

Image:Instagram

मौजूदा सक्रिय प्लयेर्स की लिस्ट में सिर्फ रोहित शर्मा (443*) हैं जो 500 मैचों की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं।

Cricket

Image:Instagram

Cricket

Image:Instagram