किसानों व आम लोगों के बच्चे आर्मी में भर्ती के लिए जी जान लगाते हैं लेकिन देश के नेताओं पर हमेशा आरोप लगता आया कि वे कभी अपने बच्चों को आर्मी जॉइन नहीं करवाते। वहीं कुछ फेमस राजनेता हैं जिनके बच्चे देश की सेवा के लिए डिफेंस का रास्ता चुनते हैं, लेकिन हैरानी की बात है कि यह संख्या बहुत कम है। आइए डालते हैं एक नजर इस लिस्ट की तरफ।
Source:Google
Politics
इशिता शुक्ला
एक्टर व भाजपा सांसद रवि किशन की बिटिया इशिता शुक्ला एक एनसीसी कैडेट हैं, इस साल के गणतंत्र दिवस की परेड का भी वह हिस्सा रही थी। 21 वर्षीय इशिता, बहुत जल्द अग्निपथ योजना के अंतर्गत रक्षा बल में भर्ती होने जा रहीं हैं।
Source:Google
श्रेयसी निशंक
उत्तराखंड के पूर्व सीएम व भाजपा नेता डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी श्रेयशी, सेना में मेजर के पद पर तैनात हैं। हाल ही में महिला दिवस के मौके पर पूर्व सीम ने तीनों बेटियों की उपलब्धियां साझा की थी।
Source:Google
नमिता पंत
उत्तराखंड के दिग्गज भाजपा नेता स्व प्रकाश पंत की बेटी नमिता पंत, जज एडवोकेट जनरल (जेएजी) ब्रांच में अफसर हैं। 2017 में नमिता उन चार लड़कियों में से थी जिन्होंने एसएसबी क्वालिफाई की थी।
Source:Google
सचिन पाइलट
एयरफोर्स ऑफिसर की पोस्ट से राजनीति में उतरने वाले स्व राजेश पायलट के बेटे सचिन पायलट आज राजस्थान की राजनीति में बड़ा नाम हैं, साथ ही वह 124 सिख रेजिमेंट टेरिटोरियल आर्मी में कैप्टन भी हैं।
Source:Google
अनुराग ठाकुर
हिमांचल के पूर्व मुख्यमंत्री स्व प्रेम कुमार धूमल के छोटे बेटे अनुराग ठाकुर स्टेट से केंद्र तक, भाजपा के बड़े नाम हैं। साथ ही वह टेरिटोरियल आर्मी में कैप्टन हैं, इसके लिए उन्होंने चंडीगढ़ में एसएसबी व पर्सनल इंटर्व्यू क्वालिफाई किया था।
Source:Google
कैप्टन रॉबिन
पूर्व स्वतंत्रता सेनानी व असम के पहले मुख्यमंत्री स्व गोपीनाथ बोरदोलोई के बेटे रॉबिन बोरदोलोई सेना में कैप्टन भी रहे हैं। साल 2016 में कैप्टन रॉबिन ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था।
Source:Google