Thick Brush Stroke

सुपरहिट भारतीय फिल्मों के सीक्वल का हो रहा बेसब्री से इंतजार; जान लें लेटेस्ट अपडेट

Entertainment

Source: Instagram

Published: 26-06-2023

1

2 दशक बाद सनी देओल के करियर की सबसे बड़ी हिट मूवी गदर का सीक्वल आ रहा है। पाकिस्तान-हिंदुस्तान के बीच मैच हो या मूवी क्लाइमैक्स, फैंस की प्रतिक्रिया देखने लायक होती है. गदर 2, 11 अगस्त 2023 को सिनमाघरों में उतरेगी।

गदर 2

Source: Instagram

2

भगवान और भक्त के बीच की पटकथा ओह माई गॉड, साल 2012 में खासा पसंद की गई थी। इस बार अक्षय कुमार का अवतार भगवान शिव जैसा है, देखना होगा 11 अगस्त 2023 को रिलीज हो रही इस फिल्म पर दर्शकों की क्या प्रतिक्रिया होती है।

ओह माई गॉड (OMG 2)

Source: Instagram

जिस फिल्म ने आयुष्मान खुराना की वर्सटिलिटी को परदे पर उतारा, उनके करियर की सबसे बड़ी हिट ड्रीम गर्ल का सीक्वल बनकर तैयार है, फिल्म 25 अगस्त 2023 को आपके आस पास सिनेमाघरों में हंसी के फूंहारे छोड़ने वाली है।

ड्रीम गर्ल 2

3

Source: Instagram

सलमान खान की हिट टाइगर फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट यशराज फिल्म्स बैनर के तले बन रही सबसे महंगी फ़िल्मों में से एक है। 10 नवंबर 2023 को फिल्म, सलमान की बॉक्स ऑफ़िस वापसी साबित हो सकती है।

टाइगर 3

4

Source: Instagram

यंग जेनरेशन की पॉप्युलर कॉमेडी फ्रेंचाइजी फुकरे भी इसी साल शेड्यूल है, मृगदीप सिंह लांबा के निर्देशन की तीसरी यह फिल्म 7 सितंबर 2023 को थीयटर्स में होगी।

फुकरे 3

5

Source: Instagram

पुष्पा राज के रोल में तेलुगू स्टार अल्लू अर्जुन ने दिसंबर 2021 में रिलीज हुई पुष्पा के जरिए हिंदी दर्शकों को अपना मुरीद बना लिया था। अब इंतजार है पुष्पा 2 का जो अप्रैल 2024 में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएगी।

पुष्पा 2

6

Source: Instagram

अजय देवगन जिस फिल्म के जरिए बॉलीवुड के सिंघम कहे जाते हैं, फिल्म का तीसरा सीक्वल सिंघम अगेन बड़े लेवल पर बनने जा रहा है। रोहित शेट्टी कॉप यूनिवर्स की यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस 2024 के मौके पर थीयटर्स में उतरेगी।

सिंघम 3

7

Source: Instagram

भारतीय सिनेमा इतिहास की बहुचर्चित हिट कॉमेडी फिल्म फ्रेंचाइजी हेरा फेरी का तीसरा पार्ट जल्द थीयटर्स में होगा। इस फिल्म की स्टार कास्ट के लिए दर्शकों ने सोशल मीडिया पर कैम्पेन चलाया था, परेश-अक्षय-सुनील की तिगड़ी, 2024 में धमाल मचा सकती है।

हेरा फेरी 3

8

Source: Instagram

कोरोनाकाल से पहले साल 2019 में एक्शन-डांसर हीरोज ऋतिक रोशन-टाइगर श्रॉफ की जोड़ी ने धमाल मचा दिया था। सिद्दार्थ आनंद के निर्देशन में फिर एक बार सिनेमाघरों में सैलाब आना तय है क्योंकि साउथ के जूनियर एनटीआर जैसा बड़ा नाम जो फिल्म से जुड़ चुका है। 2025 तक यह फिल्म रिलीज होगी।

वॉर 2

9

Source: Instagram

राकेश रोशन, साइंस फ़िक्शन फ़िल्म फ्रेंचाइजी कृश के अगले पार्ट के लिए सालों से जुटे हैं, कई बार हिंट दे चुके हैं कि फिल्म का स्तर बड़ा कर दिया गया है। पिता-पुत्र राकेश रोशन-ऋतिक रोशन की जोड़ी 2025 तक धमाल मचा सकती है। साथ ही खबर है वे कृश 5 के लिए भी काम कर रहे हैं।

कृश 4

10

Source: Instagram