मीडिया के इस दौर में एक्टर्स अपने प्यार को चाहते हुए भी ज्यादा दिनों तक छुपा कर नहीं रख पा रहे हैं।
Image:Instagram
Entertainment
Entertainment
इन दिनों पुर्तगाल में छुट्टियां मना रहे नए लव बर्ड्स आदित्य-अनन्या ने शायद ही सोचा होगा कोई उन्हें इन निजी लम्हों में कैद कर इंडिया में वायरल कर देगा।
Image:Google
Entertainment
आपको बता दें आदित्य-अनन्या के अलावा भी कई बी-टाउन जोड़ियां हैं जिनका प्यार इन दिनों हवा में है, यूं तो नाम कई जुड़ते हैं लेकिन इन नामों की लगभग पुष्टि हो चुकी है।
Image:Google
Entertainment
लस्ट स्टोरी 2 की शूटिंग के दौरान करीब आए एक्टर तमन्ना और विजय वर्मा का प्यार भी इन दिनों किसी से छुपा नहीं है।
Image:Google
Entertainment
हैंडसम हंक पुलकित समराट, पहली पत्नी श्वेता रोहिरा से तलाक होने के बाद कृति खरबंदा के इतने नजदीक आए हैं कि आए दिन दोनों को साथ में स्पॉट किया जाता है।
Image:Google
Entertainment
बेइंतहा प्यार में मशगूल अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का प्यार भी अब किसी से छुपा नहीं है, हलांकि कई सालों तक दोनों को, मलाइका का अरबाज से तलाक की वजह रिश्ते छुपाना पड़ा था।
Image:Google
Entertainment
दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा भी कई सालों से एक्टर जहीर इकबाल को डेट कर रहीं हैं, दोनों की केमिस्ट्री भी काफी चर्चा में रहती है।
Image:Google
Entertainment
हैपी भाग जाएगी फेम डायरेक्टर मुदस्सर अजीज भी पिछले कुछ सालों से एक्ट्रेस हुमा के प्यार में गिरफ़्तार हैं।
Image:Google
Entertainment
विक्की कौशल के छोटे भाई सनी भी अपनी ऐक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं, ऑफ स्क्रीन पर भी उन्होंने अपनी जिंदगी को एक्ट्रेस शरवरी वाघ के साथ खूबसूरत आयाम दिया है।
Image:Google
Entertainment
इस वक्त फिल्मों में उभरता चेहरा जाह्नवी कपूर का है, वह निजी जिंदगी की वजह से भी खासा चर्चा में रहती हैं, टीनएज के टाइम के बॉयफ़्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ उनका पैचअप हुआ है।
Image:Google