इस बार क्रिकेट का महामुकाबला भारत की धरती पर होने जा रहा है, आईसीसी द्वारा पूरा शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। जानिए कौन सी 10 टीमें हैं बैटल के लिए तैयार।
Cricket
Image:Google
1975 में जब पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड आयोजित हुआ तो वेस्टइंडीज ने यह खिताब जीता, दूसरी बार (1979) में भी उन्होंने साबित किया कि वे बेस्ट हैं और 1983 में फाइनल खेला।
WestIndies(1975-1979) World Cup
Image:Google
लेकिन आज वेस्टइंडीज क्रिकेट का वो बुरा दौर आ चुका है कि वे इस बड़े टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई तक नहीं कर पाए, वर्ल्ड कप इतिहास के 48 साल में ऐसा पहली बार हुआ है।
WestIndies(2023)
Image:Google
ब्रायन लारा, विवियन रिचर्ड्स, एंडी रॉबर्ट्स, एल्विन कालीचरण, कर्टली एम्ब्रोस, माइकल होल्डिंग, कोर्टनी वॉल्श जैसे कई महान खिलाड़ियों की टीम की ये दशा देखकर हर कोई हैरान है।
WestIndies(2023)
Image:Google
वहीं सनथ जयसूर्या, कुमार संगकारा, मुथैया मुरलीधरन, चामिंडा वास, महेला जयवर्धने जैसे दिग्गजों की धरती श्रीलंका को भी खुद को साबित करने में भारी मशक्क्त करनी पड़ी।
Sri Lanka(2023)
Image:Google
1- इंडिया 2- ऑस्ट्रेलिया 3- इंग्लैंड 4- न्यूजीलैंड 5- पाकिस्तान 6- साउथ अफ्रीका 7- अफगानिस्तान 8- बांग्लादेश
8 टीमें जो पहले ही हो चुकी थी क्वालीफाई
Image:Google
ग्रुप A ग्रुप B जिम्बाब्वे श्रीलंका नीदरलैंड्स स्काट्लैंड वेस्टइंडीज ओमान नेपाल आयरलैंड अमेरिका संयुक्त अरब अमीरात
क्वालीफायर्स मुकाबले खेलने वाली टीमें
Image:Google
यूं तो श्रीलंका क्वालीफायर्स मुकाबलों से पहले पॉइंट्स टेबल में वेस्टइंडीज से भी पीछे थी, लेकिन उन्होंने सबसे पहले 9वें स्थान की पूर्ति की।
Sri Lanka(2023)
Image:Google
देखना दिलचस्प होगा दसवें व आखिरी स्लॉट पर किस टीम का कब्जा होगा। वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे हैं, जबकि फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा।
Image:Google