आईपीएल और आक्रामक टी20 के फ़ॉर्मैट को ध्यान में रखते हुए अंदाजा लगाना मुश्किल होगा कि आखिर कौन भविष्य में विराट, रोहित, शिखर जैसे प्लेयर्स की भरपाई करेगा। वहीं कुछ यंग प्लेयर्स की काबिलियत पर संदेह नहीं किया जा सकता है।
source:Google
Sports
इस लिस्ट में टॉप पर हैं 23 वर्षीय शुबमन गिल जो अन्तर्राष्ट्रीय टीम में तो अपनी जगह पक्की कर ही चुके हैं साथ ही आईपीएल में भी उनका दबदबा है। गिल के नाम 24 एकदिवसीय मैचों में 1311 रन हैं, इस वर्ल्ड कप में सबकी निगाहें उनपर होंगी।
source:Google
शुभमन गिल
29 साल के श्रेयस अय्यर इन युवा खिलाड़ियों में से एक हैं। अय्यर के नाम 2 वनडे शतक, 14 वनडे अर्धशतक और 6 बार 30+ रन हैं, जबकि टीम में उन्हें कम ही मौके मिले हैं।
source:Google
श्रेयस अय्यर
ईशान किशन जो सिर्फ 24 साल के हैं, उन्होंने 13 वनडे मैच खेलकर 510 रन बनाए हैं। उनका रिकॉर्ड हाईएस्ट स्कोर 210 उनकी क्षमता को दर्शाता है।
source:Google
ईशान किशन
हाल ही में वेस्टइंडीज सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुने गए यशस्वी जयसवाल (21) सबसे होनहार युवा खिलाड़ियों में से हैं. उन्होंने IPL 2023 के 14 मैचों में कुल 625 रन बनाए हैं।
source:Google
यशस्वी जयसवाल
25 साल के पंत भले ही हादसे के बाद देर से वापसी करें लेकिन उनके टैलेंट की चर्चा होती है। पंत के 30 वनडे में 865, 33 टेस्ट में 2271 व 66 टी20 में 987 रन हैं।
source:Google
ऋषभ पंत
पंत के चोटिल होने के बाद संजू सैमसन, विकेटकीपिंग के पहले विकल्प हैं। 28 वर्षीय सैमसन के 11 वनडे मैचों में 333 रन हैं।
source:Google
संजू सैमसन
26 वर्षीय ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल व घरेलू मैचों में चमक चुके हैं। अब उन्हें भारतीय टीम में मौका मिला है, वर्ल्ड कप 2023 में भी उन्हें शामिल करने की उम्मीद है।
source:Google
ऋतुराज गायकवाड़
23 साल के पृथ्वी शॉ के नाम हैरिस शील्ड खेलते हुए 330 गेंदों में 546 रन बनाने का रिकॉर्ड हैं। इस खिलाड़ी की काबिलियत हमेशा चर्चा में रहती है।
source:Google
पृथ्वी शॉ